अब ईडी कार्यालय नहीं कांग्रेस कार्यालय में ही धरना पर बैठेंगे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार 13 जून को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय का घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम, जो रॉंची में होना सुनिश्चित हुआ था, परिस्थितिजन्य कार्यक्रम के स्वरूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर परिवर्तन किया गया है। उक्त बातें झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कही।
श्री प्रसाद ने बताया कि केन्द्र सरकार के इशारे पर आदरणीय नेता श्री राहुल गॉंधी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के खिलाफ देश के सभी प्रदेशों में 13 जून को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय में घेराव प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराना है। झारखण्ड में अब यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन एवं संबंधित जिला के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। मुख्य धरना कार्यक्रम झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, श्रद्धानंद पथ, रॉंची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में कल दिनांक 13 जून 2022 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से सम्पन्न होगा।
प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यक्रम का स्वरूप जरूर बदला है, परन्तु हमारा विरोध उतना हीं मुखर होगा, क्योंकि यह सत्य की लड़ाई है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गॉंधी, श्री राहुल गॉंधी और हमारे नेतृत्व का इरादा बड़ा स्पष्ट है। इरादा स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने का है कि नेशनल हेराल्ड, जो कांग्रेस पार्टी की विरासत का प्रतीक है, उसके मूल्य हमेशा जीवित रहें और हमारे आदर्शों एवं सिद्धांतों को व्यक्ति करने में नेशनल हेराल्ड हमारी आवाज बना रहे। सत्य की हमेशा विजय हुई है और इस बार भी श्री राहुल गॉंधी और कांग्रेस नेतृत्व इस अग्नि परीक्षा से ओजस्वी होकर उभरेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन, रॉंची में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में रॉंची महानगर एवं रॉंची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष को अपने पदाधिकारियों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया है।