अब बिहार को फैसला करना है – लालू-राबड़ी के जंगलराज का अंधेरा चाहिए या मोदी-नीतीश के विकास का उजाला
गोपालगंज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में संबोधित करते हुए कहा कि“यह वही धरती है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर जयप्रकाश नारायण के आंदोलन तक देश को दिशा दिखाई। अब बिहार को फैसला करना है – लालू-राबड़ी के जंगलराज का अंधेरा चाहिए या मोदी-नीतीश के विकास का उजाला।”
शाह ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने कुनबे को सेट किया। बेटों को मुख्यमंत्री की कुर्सी का सपना दिखाया, बेटी को संसद भेजा, पत्नी को सीएम बनाया और साले तक मंत्री रहे। लेकिन बिहार के युवाओं के लिए क्या किया? कुछ भी नहीं। दूसरी तरफ, मोदी सरकार ने डेढ़ करोड़ शौचालय, 40 लाख घर, एक करोड़ 60 लाख घरों में पानी और 9 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। लालू के राज में बस अपहरण, हत्या और घोटाले मिले – चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला। गौ माता का चारा तक नहीं छोड़ा।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह बोले, “65 साल तक सत्ता में रहकर कांग्रेस जो नहीं कर पाई, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया। एनडीए को पांच साल और दें, हम बिहार को बाढ़ की तबाही से आजाद कर देंगे।”
शाह ने जनता से अपील की, “मोदी और नीतीश की जोड़ी को फिर से मौका दें। बिहार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कमल खिलाया है। हम वादा करते हैं कि अगली बार सरकार बनी तो बिहार को बाढ़ से मुक्ति दिलाएंगे।” गोपालगंज की इस सभा में शाह का यह संदेश साफ था – विकास की राह चुनें, जंगलराज को अलविदा कहें।

