दो दो राज्य में वोटर कार्ड बनाने वाले नामकुम जिला परिषद सदस्य का रद्द हो नामांकन : देवेन्द्र नाथ महतो

सक्रिय आंदोलनकारी देवेन्द्र नाथ महतो और समाज सेवी भुनेश्वर महतो के प्रयास से नामकुम प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रभाष चन्द्र झा उर्फ प्रभाष झा का झारखंड और बिहार दो अलग अलग राज्य में डबल वोटर आईडी का मामला सामने आया है ,
मौके पर आंदोलनकारी देवेंद्र नाथ महतो और समाज सेवी भुनेश्वर महतो ने बताया कि नामकुम प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रभाष चन्द्र झा उर्फ प्रभाष झा, पिता श्री रवीन्द्र मोहन झा जिसका मतदाता सूची ग्राम पंचायत बड़गांव, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13, मतदान केन्द्र संख्या 98, क्रम संख्या 175 पर नाम अंकित है वहीं दूसरी तरफ मूल रूप से बिहार राज्य के ग्राम केवटी, पोस्ट – केवटी रनवे, थाना – केवटी, जिला – दरभंगा के निवासी हैं जिसका विधान सभा क्षेत्र की संख्या 86 केवटी के मतदाता सूची के बूथ संख्या 315, क्रम संख्या 376 में भी नाम दर्ज है।
साथ ही उन्होंने आयोग से मांग किया की दो अलग अलग स्थानों में मतदाता सूची में नाम रहना अपराध के क्षेणी में आता है इसीलिए तत्काल नामांकन रद्द करते हुए विधि सममत कानूनी कार्रवाई किया जाय, अन्यथा क्षेत्र के ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
देवेंद्र नाथ महतो हर गलत के खिलाफ सदैव सक्रिय रूप से आंदोलन करते हैं चाहे वह जेपीएससी जेएसएससी में हो रही गड़बड़ी मामला का हो चाहे भाषा खतियान आन्दोलन हो हर आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *