कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे : उपायुक्त
खूंटी: लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक आयोजित हुई।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु सरकारी, निजी एवं गैर सरकारी, विभिन्न संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है जो मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में सभी बूथों में मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान के लिए आगे आने की आवश्यकता है ताकि हम “अपकी बार अस्सी पर” का लक्ष्य पूर्ण कर सकें।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सभी सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में किसी भी मतदाता तथा उनके परिजनों के नाम की जांच करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जो मतदाता किसी अन्य राज्य के हैं और संबंधित लोकसभा क्षेत्र में रह रहे हैं जिनका मतदाता पहचान पत्र संबंधित लोकसभा क्षेत्र में नहीं बना है वह वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भर कर निवास कर रहे लोकसभा क्षेत्र में अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। साथ ही किसी मतदाता परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उन्हें तत्काल वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर मतदाता के रूप में उन्हें जोड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक सभी छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज जरूर कराएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों का अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी मतदान के लिए छुट्टी में गए कर्मियों के वेतन में कटौती नही कर सकती है।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई। वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्य लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना तथा वोट देने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों व पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई एवं VAF के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता सेल्फी ली।