बोरोविंग पंचायत में नही होने देंगे बिजली की कोई समस्या : बसंती
बोरोविंग पंचायत के छोटकीपोना स्थित टमरस टोला में 63 केबीए व बोरोविंग में 100 केबीए का नए ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया बसंती देवी व विशिष्ट अतिथि झामुमो के जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो, भाजपा नेता युगेश महतो, कांग्रेस नेता लक्ष्मण महतो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बोरोविंग पंचायत के लोगों को बिजली की कोई समस्या नही होने देंगे। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। ज्ञात हो कि दोनों जगह में लगा ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व खराब हो गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि चित्रगुप्त महतो से किया। तो उन्होंने पहल कर बिजली विभाग से दोनों जगह पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।
मौके पर उप मुखिया ऋषि कुमार, महेश प्रसाद, सुधीर कुमार अकेला, गुलाब चौधरी, राम कुमार महतो, चंद्रदेव महतो, श्यामदेव महतो, चुना राम महतो, अनूप कुमार,त्रिवेणी महतो, अरुण कुमार, गौरी महतो, जगदेव कुमार सहित कई मौजूद थे।

