नीतीश कुमार बोलेः बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया, जदयू को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन

पटना : बिहार में अब पिक्चर क्लीयर हो गया है। अब कोई इफ बट नहीं है। जदयू और बीजेपी के बीच तलाक हो गया है। जदयू विधायक दल की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी-जदयू का गठबंधन खत्म हो चुका है. भाजपा ने हमें हमेशा अपमानित किया. बीजेपी की तरफ से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई. हमें खत्म करने की साजिश रची गयी, इसलिए गठबंधन तोड़ने का फैसला किया.सूत्रो के अनुसार बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कल ही होगा. आज नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार शाम चार बजे सीएम नीतीश राजभवन जाएंगे. वहीं कांग्रेस और वाम दलों ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट सौंपी. राबड़ी देवी के आवास पर हो रही आरजेडी की बैठक में कांग्रेस और वाम दलों के विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव को अपनी लिस्ट सौंपी गई.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, “हम नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे, अगर वह भाजपा छोड़ देते हैं और महागठबंधन की मदद से नई सरकार बनाते हैं. हमने अपनी पार्टी के सभी 19 विधायकों की लिस्ट राजद नेता तेजस्वी यादव को सौंप दी है.” भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा : “हमने तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट दे दी है. हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. हम नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *