मिशन पर नीतीश : सीएम बोले हम साथ हैं, इसलिए यहां आया हूं
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 पर को लेकर दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को दिल्ली माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं.’ सीताराम येचुरी भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. कुछ देर बैठक करने के बाद सीएम नीतीश रवाना हो गए.बताते चलें कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के घर पहुंचे और यहीं पर उनकी मुलाकात कुमारस्वामी से हुई. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे जबकि कुमारस्वामी के साथ उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम भी मुलाकात में शामिल रहे.जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार और राहुल गांधी दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की. मंगलवार को नीतीश कुमार डी राजा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे. दोनों साथ में लंच भी करेंगे. इसके बाद नीतीश की ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात होगी. कल यानी 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कई और विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.