नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद खीरू महतो पहुंचे रांची,हुआ जोरदार स्वागत,कहा-संगठन को मजबूत करने की मिली है जिम्मेवारी

रांची: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद खीरू महतो शनिवार को पटना से रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंडी अंदाज में गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने खीरू महतो का जमकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा विधायक गेस्ट हाउस तक कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया।
विधानसभा गेस्ट हाउस सभागार में सांसद खीरू महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए
खीरू महतो ने कहा कि अचानक मुझे सीएम नीतीश कुमार ने पटना आने को कहा। पटना पहुंचने पर मुझे राज्यसभा के लिए नामांकन करने को कहा गया। नामांकन के समय एनडीए के सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे। जिससे मैं निर्विरोध निर्वाचित हुआ।
खीरू महतो ने कहा कि बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार और सीएम नीतीश कुमार का जो गाइडलाइन मिलेगा उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में जेडीयू संगठन को मजबूत करने के लिए मुझे जिम्मेवारी मिली है। यहां पर संगठन को मजबूत करने के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जेडीयू का फिर से वही रुतबा रहेगा। बिहार की तरह झारखंड में भी जेडीयू के विधायक और सांसदों की संख्या बेहतर होगी।
खीरू महतो ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी जाति जनगणना कराया जाएगा। इसके लिए हमलोग राज्यपाल से मिलकर मांग करेंगे।
इस अवसर पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार,सागर कुमार,भगवान सिंह कुशवाहा,मनोज सिन्हा सहित कई जेडीयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *