सांसद कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
खूंटी : आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती स्थानीय सांसद कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर सांसद सह कांग्रेस नेता कालीचरण मुंडा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर सांसद ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस इस देश के महान सपूत थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया। ऐसे महान सपूतों को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि जिस देश में एक सुई तक निर्माण नहीं होता था आज अपना देश कहां से कहां पहुँच गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश की आजादी के लिये अपने सारे सुख-वैभव का त्याग कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये कठिन से कठिन मार्ग को अपनाया एवं अंग्रेजों को अपने नाम का लोहा मनवाया। उन्होंने इसी उद्देश्य से आजाद हिन्द फौज का गठन किया एवं नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनमें युवाओं को संगठित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित करने की अर्पूव क्षमता थी। वहीं जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से नेताजी सुभाषचंद्र बॉस ने आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। आज उनके सपने साकार हो रहे हैं। देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी स्वंय में महान् थे और उनका त्याग और बलिदान देश के मिट्टी में रचा बसा है। नेताजी भावी पीढ़ी के लिये वे सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगें। जयंती पर उपस्थित अन्य काँग्रेसियों ने भी नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विलसन बोदरा,नइमउद्दीन खान,किशोर साहू,मनोहर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।