नेहा पटवारी बनी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय संयोजिका
रांची: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण रांची शाखा की पूर्व अध्यक्ष सह झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व मुख्यालय उपाध्यक्ष नेहा पटवारी को रक्तदान कमेटी में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय संयोजिका नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने चतुर्दशम राष्ट्रीय सत्र 2023- 25 को ऊर्जा एवं गति प्रदान करने के भाव से नेहा पटवारी को राष्ट्रीय संयोजका का नियुक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आपके सक्रिय एवं कुशल योगदान से मारवाड़ी युवा मंच परिवार का गौरव व मान बढ़ेगा।
मारवाड़ी युवा मंच रांची जिला के अध्यक्ष अमित चौधरी ने बधाई देते हुए कहा है कि नेहा पटवारी राष्ट्रीय पटल पर झारखंड का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करेगी। पूर्व में भी नेहा पटवारी ने पूरे राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष रांची समर्पण तथा लगातार दो वर्षो तक झारखंड प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम अंकित किया है।
बधाई देने वालों में-झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, महामंत्री रवि शर्मा, अरुण बुधिया, राहुल मारू, प्रदीप राजगढ़िया, मनोज बजाज, सौरभ सरावगी, मनीष लोधा, विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सुभाष पटवारी, संजय सर्राफ आदि शामिल है।

