एनडीआरएफ की टीम ने जुमार नदी से निकाला जत्रु का शव
रांची: एनडीआरएफ की टीम ने घटना के दूसरे दिन सोमवार को कांके थाना क्षेत्र में जुमार नदी में नहाने के दौरान डूबे नगड़ी निवासी 65 वर्षीय जत्रु मुंडा का शव निकाला. कांके थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. कांके थाना प्रभारी बृजकुमार ने बताया कि नगडी निवासी जत्रु मुंडा प्रतिदिन जुमार नदी में नहाने के लिए जाता था. रविवार सुबह लगभग 1:10 बजे वह अचानक नदी की गहराई में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों और एनडीआरएफ टीम की मदद से रविवार को देर शाम तक नदी में खोजबीन की गयी. पर पता नहीं चल पाया।
. घटना के दूसरे दिन सोमवार को काफी खोजबीन के पश्चात नदी में उसका शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. इसके बाद परिजनों को शर सौंप दिया जाएगा.

