एनसीपी सामाजिकसदभावना बिगाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी :राणा
पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने आज सामाजिक सद्भावना यात्रा निकालकर बिहार वासियों से आपसी भाईचारा बरकरार रखने की अपील की। इस अवसर पर गाँधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि देश भर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जिसके कारण आम जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होनें कहा कि भारत में सदियों से हिन्दू , मुसलमान , सिख , ईसाई , बौद्ध एवं जैन धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन देश के कुछ संगठनों ने गलत तरीके से कुछ धर्म विशेष के लोगों को चिन्हित कर उन्हें देशद्रोही करार देने की विफल कोशिश की है।
राणा ने आगे कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बिहार में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस लिया है। आज के कार्यक्रम में अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता , वीरेन्द्र सिंह छोटू , डॉ एम भारती , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , इरफानुलहक , अनिल कुमार सिंह , एडवोकेट डॉ नंदकिशोर सिंह , राकेश रंजन पटेल , रंजीत यादव , रोहित रॉय , गोविन्द कुमार , अजीत सिंह , सुभाष चंद्रा , रामजनम प्रसाद यादव , मोहम्मद शमीम , मोहम्मद रब्बानी , विजय राम आदि मौजूद थे।

