नक्सलियों ने पंचायत भवन और पुलिया को बम से उड़ाया,लोगों ने दहशत
चाईबासा: राज्य में पुलिस की लाख दबिश के बावजूद नक्सली घटना में कमी नहीं हो रही है। नक्सलियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र का है,जहां बम धमाका कर एक पंचायत भवन और पुलिया को उड़ा दिया। विस्फोट की लगातार दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है।
बताया गया कि नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपि में स्थित पंचायत भवन में आईईडी बम लगाकर विस्फोट किया तो पूरा भवन गिर गया। इसके कुछ देर बाद चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोएतबा-बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को भी नक्सलियों ने बम से उड़ा डाला। उन्होंने पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे यातायात बंद होने की सूचना है।
बता दें कि पिछले कई महीनों से पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली भी लगातार विस्फोट की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पंचायत भवन को उड़ाया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दीवारों पर नारे लिखकर 12 से 24 फरवरी तक राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस सप्ताह मनाने का बात कही।