नटवा हांसदा बने जैक के अध्यक्ष
रांची: राज्य सरकार ने डॉ नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसका आदेश गुरुवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया। जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ नटवा हांसदा, सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य, राजकीय महिला पोलिटेकनिक, रांची को प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची के पद पर नियुक्त किया जाता है. बताते चलें कि जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से रिक्त था।*

