9 सिसबर को कोर्ट परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
खूंटी: व्यवहार न्यायालय परिसर में 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर डालसा,खूंटी के सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला जज ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है, वह भी अपने अपने वादों का निष्पादन करा सकेंगे।
प्रधान जिला जज ने लोगों से अपील की है कि मामले का निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय अवश्य पहुँचे और न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कराएँ।
मौके पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी मनोरंजन कुमार ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। उक्त अदालत में लगभग पाँच हजार से अधिक मामलों का निष्पादन होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि गत 09 अक्टूबर से ही प्रीकोंशिलियेशन सेशन में आकर लोग अपने वादों का निष्पादन करा रहे हैं।
बैठक में खूँटी के एसडीओ, बैंक के एलडीएम, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर पंचायत के अधिकारी एवं स्थायी लोक अदालत के सदस्य सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल थे

