सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलेंगे”डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के राष्ट्रीय डॉ फरीद चुगताई :डॉ मुकेश शर्मा
नई दिल्ली।देश में पत्रकारों के साथ सरकार के जिम्मेदारों और पुलिस की ज़्यादती को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये। एवं ऐसा अपराध करने बाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।
यह बात “डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फरीद चुगताई ने अपने एक बयान में कही ।संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय
फिरोज शाह रोड पर प्रेस क्लब की एक मीटिंग में पटना ,शामली की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया इसके अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर चम्बल में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा के विरुद्ध हुई फर्जी एफआईआर पर रोष प्रकट किया गया। साथ ही ये अपील की गई कि पत्रकारों पर ज्यादाती करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। मीटिंग में देश में पत्रकारों की मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की गई ।
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने साफ़ तौर पर इस बात को कहा कि अगर यही होता रहा तो आगे हालात और खराब होंगे और कोई पत्रकार सच लिखने की हिम्मत नहीं करेगा। उपस्थित लोगों ने इस बात पर भी अफसोस व्यक्त किया समाचार पत्र भी सच लिखने से बच रहे है और सही समाचार लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे है।
इस संबंध में ये भी तय किया गया कि जल्द सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर उन को ज्ञापन दिया जायेगा।देश में पत्रकारों के साथ हो रहे अमानवीय ब्यवहार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी। इस संदर्भ में सामाजकी मुख्य संस्थाओ के अध्यक्षों से भी मुलाकात की जाएगी।डॉक्टर चुगताई के अलावा संगठन के जनरल सेक्रेटरी और वेबवार्ता के सम्पादक सईद अहम, सेक्रेटरी जावेद रहमानी, प्रसिद्ध शायर और पत्रकार डॉ माजिद देवबंदी, क्लब के मीडिया प्रभारी सचिव अन्वार अहमद और रेस एक्सप्रेस के सम्पादक और क्लब के सचिव इमरान कलीम, सहारा से शकील अहमद के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।