नागपुरी गाना नया साल नया गर्लफ्रेंड ” की लॉन्चिंग
रांची : नागपुरी गाना “नया साल नया गर्लफ्रेंड ” की लॉन्चिंग बॉलीवुड एक्टर देवेश खान और फिल्म , कला संस्कृति उप समिति के चेयरमेन श्री आनंद जलन के हाथों कडरू स्थित एक होटल में किया गया है । इस गाने को कुमार गहलोत , कविता होरो , गणेश तिर्की और नीलम टोपनो ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है । म्यूजिक माही राज ने दिया है और गाना की रिकॉर्डिंग एमआर प्रोडक्शन में किया गया ।
इस एल्बम की शूटिंग पुनदाग स्थित पड़ोसन के रिसॉर्ट में किया गया है । इस एल्बम को सिंगर कुमार गहलोत के डायरेक्शन में फिल्माया गया है उन्होंने ने बताया कि यह गाना आज के युवा पीढ़ी के लिए नए साल का गिफ्ट की तौर पर हमने दिया है। अब झारखंड में शूटिंग की जगह की कमी नहीं है बस इसे निखारने की जरूरत है । इस गाने का एक्टर राज गुप्ता , नीलम तोपनो और होज़ाना पर फिल्माया गया है । इस गाने को यूट्यूब चैनल “मम्प ऑफिसियल “पर खूब पसंद किया जा रहा है । चलते फिरते या फिर पिकनिक स्पॉट पर इसे खूब बजाया जा रहा है । लोगों को यह गाना नया साल नया गर्लफ्रेंड खूब पसंद आ रहा है । इस गाने की मुख्य भूमिका में शानदार इंट्री करने वाले बॉलीवुड एक्टर शोएब उर रहमान का नाम शामिल है ,साथ ही सपोर्टिंग एक्टिंग में कुमार गहलोत,कविता होरो बुलंद अख्तर मीडिया पार्टनर ,मंटू कुमार की भूमिका भी बहुत सराहनीय काम रहा । इस मौके पर आफताब आलम और विवेक जी उपस्थित थे ।

