ओरमांझी के जीराबार में लाभार्थियों को दिया गया मशरूम उत्पादन किट

ओरमांझी: कृषि सहकारिता एवम उद्यान निदेशालय द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों के बीच किट का वितरण किया गया। सोमवार को जीराबार गांव में ग्रामीण एसटी और ओबीसी महिलाओं के बीच मशरूम उत्पादन किट का वितरण किया गया। एपीपी एग्रीगेट मशरूम उत्पादन केंद्र खूंटी के द्वारा किट उपलब्ध कराया गया। एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने बताया की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मशरूम का उत्पादन बहुत ही कारगर हो सकता है। राज्य सरकार लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मशरूम का सेवन करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। वहीं उपस्थित लाभुक सोनिया कच्छप,सरिता देवी,शीला कुमारी,खुशी कुमारी सहित कई महिलाओं ने किट मिलने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि हम लोग मेहनत कर मशरूम का उत्पादन करेंगे और आसपास की महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर उद्यान मित्र भानु प्रताप महतो ने लाभुकों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *