यूपी में नगर निकाय चुनाव की मुनादी, 4 व 11 मई को वोटिंग; 13 को आएंगे नतीजे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा रविवार शाम को कर दी गई। ये निकाय चुनाव के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहल चरण की वोटिंग 4 मई को है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को कराई जाएगी। इन निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। प्रथम चरण में 9 मंडलों में वोटिंग कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण का चुनाव सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में कराए जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में कराए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव ईवीएम से होंगे। उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी।
पहले चरण के लिए 10 अप्रैल को जारी होगी सार्वजनिक सूचना
पहले चरण के चुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 10 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी होगी। उम्मीदवार 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आवंटित किया जाएगा। 4 मई को मतदान होगा।
दूसरे चरण के लिए 16 अप्रैल को सूचना
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू होगा। उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिंह का आवंटन होगा। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 11 मई को मतदान होगा।

