मुंगेर नगर निगम ने मुनाफे का बजट किया पेश, हंगामेदार रही स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक

गणादेश ब्यूरो
मुंगेर: शनिवार को कई महीनों बाद स्थाई सशक्त कमिटी की बैठक आखिर वार्ड पार्षद सदस्यों के दबाव के कारण आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर रुमाल राज ने किया । बैठक में नव नव पदस्थापित नगर निगम आयुक्त डिप्टी मेयर सुनील राय स्थाई सशक्त कमिटी के सदस्य राजेश ठाकुर ,मंटू पांडे, किरण देवी, सोनी देवी,नीलू सिंह,
सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक हंगामेदार रही।बैठक में डिप्टी मेयर सुनील राय ने वर्तमान मेयर के कार्यकाल पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नगर निगम अपने उद्देश्य से भटक गयी है ।स्थाई सशक्त कमिटी के द्वारा जो भी फैसले लिए गए हैं। आज तक अधिकांश मामले अटके पड़े हुए हैं। आखिर क्यों नहीं काम पूरा हुआ। स्थाई सशक्त कमेटी के सदस्यों ने बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चले इस पर कई प्रस्ताव दिए जो स्वीकार कर लिए गए। मौके पर नगर निगम के वार्ड नंबर तीन के पार्षद हीरो यादव एवं दो के पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आज तक जितने भी सशक्त कमेटी के द्वारा शहर वासियों के सुविधा के लिए निर्णय लिए गए हैं उसका 10 फिसदी नाम मात्र भी अनुपालन नहीं किया गया। शहर की स्थिति नारकीय है तो सशक्त स्थाई कमिटी के कार्यकलापों के कारण। उन्होंने सवालिया निशान में सशक्त स्थाई समिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेयर ने अपने चहेते को इस टीम में शामिल तो कर लिया, लेकिन किसी के पास अनुभव नहीं है । अब तो कार्यकाल भी समाप्त हो हो रहा है। वार्ड पार्षद हीरो यादव ने कहा कि इस बार भी सशक्त स्थाई कमिटी की जो बैठक आयोजित हुई है।हम वार्ड पार्षदों के लगातार दबाव बनाने के कारण आयोजित हुई,लेकिन यह भी महज खानापूर्ति बैठक साबित होगी। क्योंकि काम करने की प्रवृत्ति ना तो वर्तमान मेयर में रही है और ना ही उनके द्वारा इस पद पर बैठाए गए वार्ड पार्षदों के सशक्त स्थाई टीम में। ये सभी लोग केवल कॉलम पूरा करने के लिए बैठक करते हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से बोर्ड को भंग करने की कार्रवाई की मांग की। स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक के दौरान 1,35,845 रुपए का मुनाफे का बजट नगर निगम के द्वारा पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2022 – 23 का वार्षिक बजट में उपबंधित आय मो. 02,63, 88, 134 रुपए तथा उपबंधित खर्च 02,63,87, 289 रुपए दिखाया गया है । इस प्रकार कुल 01,35,845 रुपए मुनाफे का बजट वित्तीय वर्ष 202-23 में नगर निगम के द्वारा पेश किया गया। नव पदस्थापित नगर आयुक्त के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *