मुंगेर की रात रानी का चयन युथ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन
गणादेश ब्यूरो,मुंगेर: 6 वीं युथ राष्ट्रीय महीला बॉक्सिंग प्रतियोगिता, भोपाल, मध्य प्रदेश में दिनांक 25 जून से 01 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है, इस राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार बॉक्सिंग टीम में मुंगेर की रात रानी की चयन हुआ है, रात रानी पिछले साल भी राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन कर राज्य और जिला का नाम रौशन की है , इस बात की जानकारी रौसन कुमार, चेयरमेन, मुंगेर ज़िला बॉक्सिंग संघ ने दी l
राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रात रानी के चयन पर मुंगेर जिला बॉक्सिंग संघ के चेयरमेन रौशन कुमार, राजेश कुमार , अमन कुमार , बादल कुमार, ने शुभ कामनाएं और बधाई दी l
विशेष तौर पर राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थि उर्फ मुकेश यादव जी ने शुभ कामनाएं और बधाई दी है।

