सांसद ने फूदी पंचायत के डंडौल गांव का दौरा किया,सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
खूंटी : सांसद कालीचरण मुंडा ने रविवार को फूदी पंचायत के डंडौल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्या को विस्तार से बताया। साथ ही कहां कि हमारे गांव जिले के आखिरी छोर में पड़ता है और इस गांव में जितने भी लोग हैं सभी किसान एवं लेबर कुली का काम करते हैं। इस गांव में सबसे बड़ी एक समस्या सड़क की है। पुल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ का पानी आ जाता है। इससे कई दिनों तक लोगों को गांव में ही रहना पड़ता है। नदी के उस पर ही अपने-साइकल गाड़ियों को छोड़कर के दूसरे गांव होते हुए अपना घर आना जाना पड़ता है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा,नईमुद्दीन खान, पीटर मुंडू सुशील सांगा एवं विजय कुमार,गांव के सदर कलीम अंसारी, वसीम अंसारी ,शौकत अंसारी, हनीफ अंसारी ,फिरोज अंसारी ,निकोलस उरांव, बुधवा लोहरा,लच्छू उरांव, एवं प्रखंड अध्यक्ष यासीन अंसारी मौजूद थे।

