सांसद संजय सेठ और विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीण सड़क योजना कार्य का किया शिलान्यास
रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने संयुक्त रूप से नामकुम अन्तर्गत रांची-पुरुलिया पथ आरओबी से अनगड़ा सेक्शन) चार लेन डिवाईडेड कैरिजवे में चौड़ीकरण कार्य, युटिलिटी शिफिटंग एवं रिसेटमेंट योजना का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास दुर्गा सोरेन चौक लोवाडीह पर हुआ। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस गठबंधन की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है। पथ की चौड़ीकरण हो जाने से दुर्घटना की कमी होगी। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि पथ की लम्बाई 17.700 किमी., चौड़ाई 20 मीटर, जिसमें 02 पुल एवं 18 पुलियाओं तथा नाली की लम्बाई 28005 मीटर की होगी। योजना की लागत 1,57,26,74,892 की लागत से बनेगी। योजना को दो वर्ष में पूरी की जायेगी। मौके पर पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश किरण महतो, पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि रंजीत बड़ाईक, अनगड़ा विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनगड़ा एतवा उरांव, दीपक राणा, चमन रजक, शिवदास गोस्वामी, यूनुस अंसारी, बीरु साहू, मंटू लाला, बंशीधर ठाकुर, संतोष बड़ाईक, नवीन कुजूर, साकिर अंसारी, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

