कार दुर्घटना में सांसद महुआ माजी घायल,सीएम हेमंत सोरेन देखने पहुंचे अस्पताल
रांची:महाकुंभ से लौटते हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई राज्यसभा सांसद महुआ माजी का रांची में इलाज चल रहा है। देर शाम उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे। हेमंत सोरेन ने घायल सांसद महुआ माझी से हालचाल जाना।उन्हें रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी से अस्पताल में मुलाकात की।डाक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि उनकी कलाई की 3 हड्डियां टूट गयीं हैं, बांह में भी एक क्रैक हो गया है। सड़क हादसे में सांसद के साथ-साथ उनके बेटे और बहू भी घायल हो गये थे। वहीं ड्राइवर को भी चोट आयी थी।

