सांसद ने किया सायफन का मुआयना
गणादेश बथनाहा: बुधवार संध्या 6:30 बजे अररिया सांसद ने बथनाहा पंचायत के वार्ड 15 में स्थित केनाल में स्थित सायफन का मुआयना किया।बरसात में जब परमान नदी विकराल रूप धारण करती है तो यह क्षतिग्रस्त सायफन आसपास के क्षेत्रों के लिए मुश्किलें खड़ा कर देते हैं। सांसद के साथ कोसी प्रोजेक्ट के एसडीओ भी थे। सांसद ने उसे शीघ्र मरम्मती कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी के अलावे अन्य ग्रामीण एवं संबंधित कर्मचारी भी मौजूद थे।

