नवनिर्मित विद्यानंदन प्ले पार्क का सांसद ने किया उद्घाटन  

खूंटी : खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को नवनिर्मित विद्यानंदन प्ले पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सांसद का स्वागत किया।

पार्क के उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या विहार पब्लिक स्कूल एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान है, जहां विद्यार्थियों की अच्छी संख्या और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल है। सुदूरवर्ती इलाकों में ऐसे स्कूलों की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा का अवसर मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य बखूबी कर रहा है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौतियों से भरा होता है, लेकिन यदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन और छात्र-छात्राओं का परिश्रम साथ हो, तो सफलता निश्चित है।

सांसद ने विद्यालय संचालन समिति के सदस्यों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण और परिश्रम के कारण ही यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की प्रेरणादायक मिसाल बना है। उन्होंने विद्यालय के विकास में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खां, सांसद प्रतिनिधि शमसुद्दीन अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जोन कडुलना, तुलसी राम, रनिया से नारायण साहू, निखिल कडुलना, विजय सिंह, शिवावतार सिंह, विरसा मांझी, समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, तोरपा से कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुप्ता, केशर खान समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार नाग, राजकुमार, धर्मदास, धर्मपाल सिंह, विनोद कुमार, अंकित कुमार, रंजीत वाला, सुधा, ममता, कुशमावती, गायत्री, सुशीला, अलका, शिवाना, रयान, खुशबू, जॉनी, प्रमिला, ज्योति, फूलमनी, गंगामनी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *