दो दिवसीय फैशन प्वाइंट वेडिंग एग्जिबीशन का सांसद डॉ. महुआ माजी ने किया उद्धघाटन
रांची : दो दिवसीय फैशन प्वाइंट वेडिंग एग्जिबीशन 2024, का आगाज मंगलवार को होटल कैपिटॉल हिल में हुआ।दो दिवसीय इस प्रीमियम एग्जिबीशन का उद्धघाटन सांसद डॉ महुआ माजी ने किया। वही मेले में वीपीएस स्कूल की प्रचार्या डॉक्टर मनीष तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं। मेले में मेट्रो सिटी के विशेष डिजाइनरों का शानदार कलेक्शन और नामी गिरामी बड़े डिजाइनर उपस्थित हुए हैं।जहां आप उनके डिज़ाइनर एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न, हैंड मेड ज्वेलरी, लक्ज़री होम डेकोर, देख सकतें हैं। वहीं बनारस की एक्सक्लुसिव साडियों और लखनव की चिकनकारी स्पेशल ड्रेसेस भी देखें जा सकतें हैं।लक्ज़री होम डेकोर, रियल ज्वेलरी ,कश्मीरी पशमीना शॉल स्वेटर , एसेसरीज ,फुटवेयर , वेस्टर्न इंडो वेस्टर्न एक्सक्लूसिव गाऊन शादी के सभी ओकेजन के लिए आप ख़रीदारी कर सकते हैं. साथ हीं दिल्ली ,कश्मीर,बम्बई ,लुधियाना ,लखनऊ ,कानपुर के कलेक्शन, बैंगलोर के डिज़ाइनर साड़ी, ड्रेस, गाउन, को ऑर्ड सेट, पाकिस्तान शरारा गारारा उपलब्ध होंगे. मेले की संचलिका रीना अग्रवाल ने बताया एग्जिबीशन तीज त्यौहार विंटर और वेडिंग सीजन को देखते हुए आपके
लिए लगाया गया है.एग्जिबीशन में इस बार आपको बिल्कुल कुछ नया देखने को मिलेगा। सूरत और मुंबई के बेस्ट ज्वेलर्स अपनी सर्टिफाइड प्रोडक्ट लेकर खास रांची वासियों के लिए लेकर आयें हैं।रीयल ज्वेलरी आपका दिल लुभाएगी. शो में प्रतिदिन लकी ड्रा का भी आनंद उठा सकते हैं. जितने वाले को चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जा रहा है. मेला सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।

