सोढ़ में आयोजित झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीडी सिंह के जुड़वा पोता-पोती के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीडी सिंह के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सोढ़ स्थित पैतृक आवास में सोमवार की शाम उनके जुड़वा पोता-पोती मिस्का और रक्षित का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश महासचिव के जुड़वा पोता-पोती के जन्मदिन समारोह में गिरिडीह सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कई प्रमुख लोग शामिल हुए। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीडी सिंह के जुड़वा पोता-पोती को अपना आशीर्वाद देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जन्मदिन समारोह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ आजसू नेता योगेंद्र महतो उर्फ योगी एवं युवा नेता रमन पटेल के अलावे स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश से लेकर विभिन्न जिलों से पहुंचे काफी संख्या में पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल थे।

