झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची में एमएसएमई चैंपियन योजना के तहत हुआ एमओयू

रांचीः देश में उद्यमिता की संख्या बढ़ाने के लिए एवं इनोवेटिव सोच से समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ने शालिनी महतो एवं साकेत कुमार के आईडिया को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम से चयनित किया है ,जिसके तहत झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची एवं दोनों इनक्यूबेटी के बीच में आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को इनक्यूबेशन कंपोनेंट ऑफ एम.एस.एम.ई इनोवेटिव स्कीम के तहत एमओयू हुआ , इस स्कीम के तहत चयनित आईडिया को 15 लाख या 85 परसेंट ऑफ प्रोजेक्ट कॉस्ट जो भी दोनों में से कम हो का फंड मिलेगा |

आईआईआईटी के प्रोफेसर शालिनी महतो डिप्रेशन से बढ़ती समस्याओं से निजात पाने के लिए ऐसे डिवाइस बना रही है जिससे दुनिया में पहली बार डिप्रेशन की पहचान और इलाज में सफलता मिलेगी आपने आईडिया के बारे में बताते हुए इन्होंने कहा कि एक यह एक वेरावल डिवाइस होगा यानी जिसको हम पहन सकते हैं और जिससे हम डिप्रेशन को नाप सकते हैं’, डिप्रेशन एक साइकेट्रिस्ट डिसऑर्डर (मनोचिकित्सक विकार) है जो कि हम नॉर्मल टेस्ट से नहीं नापा जा सकता हैं इसको नापने के लिए ब्रेन सिग्नल का इस्तेमाल किया जाएगा | इसके तहत हेडबैंड या टोपी आदि जैसे किसी चीज पर डिवाइस लगाई जाएगी जिससे दिमाग के सिग्नल को देखा जाएगा उससे उनके डिप्रेशन होने की जानकारी मिलेगी इसीलिए इसको उपयोग करने वाला व्यक्ति अगर डिप्रेशन में होगा तो ब्रेन सिग्नल भेजेगा और इसकी जानकारी केवल उस इंसान को नहीं बल्कि उसके परिजन या उसके डॉक्टर को भी मिल जाएगी और अगर उस व्यक्ति में अगर आत्महत्या जैसे विचार आ रहे तो उसे तो इस डिवाइस को पहन इसे कर रोका जा सकता है |
साकेत कुमार ऐसे फिल्टर का निर्माण किया है जिसमें पानी से असैनिक को हटाया जा सकता है, इस फिल्टर को झारखंड सरकार के साथ मिलकर सफलतापूर्वक ट्रायल साहिबगंज में किया जा चुका हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *