मां ने दो सिर वाले स्वस्थ शिशु को दिया जन्म,देखने वालों की भीड़
अवधेश कुमार शर्मा,बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड मुख्यालय मझौलिया में एक महिला ने अद्भुत शिशु को जन्म दिया। शिशु को दो सिर हैं। इसे कोई कुदरत का करिश्मा तो कोई चमत्कार बता रहा है। इस बच्चे को देखने के लिए ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग रही है। खबर के अनुसार बैठनिया भानाचक पंचायत निवासी युवक गर्भवती पत्नी को लेकर ब्लॉक रोड मझौलिया ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल में पहुंचा। वहां महिला ने एक अद्भुत शिशु को जन्म दिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ साबरीन परवीन भी इस बच्चे को देखकर हैरान हैं। आश्चर्य यह कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। अद्भुत बच्चे के जन्म को परिजन ईश्वर की मर्जी बता रहे है। हालाकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ साबरीन परवीन का कहना है कि इस तरह के शिशु का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से होना बहुत बड़ी बात है। इस बावत सीएस पश्चिम चम्पारण डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि चिकित्सकीय भाषा में ‘बायकैफी’ कहा जाता है। अलबत्ता यह नहीं बताया गया है कि नवजात दो सिर है, मस्तिष्क है या नहीं इसकी जांच भी करनी होगी। उधर वरीय चिकित्सक डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि कॉनजेनाइटल एब्नार्मिलिटी ऑफ हेड कहा जाता है।

