गुपचुप खाने 70 से अधिक बच्चे और महिलाएं फूड प्वॉइजनिंग के शिकार
कोडरमा:जिले के लोकाई और बलेरोटांड़ में तकरीबन 70 से अधिक बच्चे और महिलाएं मेले में गुपचुप खाने के बाद फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। गुपचुप खाने के बाद सभी को पेट में दर्द होने लगा और उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बीमार बच्चों और महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल, इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक इलाज के बाद कुछ बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गुपचुप खाने से बीमार बच्चों की संख्या अभी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इलाज के लिए बच्चों का अस्पताल में आना अब भी जारी है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। इलाजरत लोगों को जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।
पुलिस ने गुपचुप बेचने वाले युवक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, फूड सेफ्टी की टीम गुपचुप के अलावा, तमाम उत्पादों की जांच कर रही है। कोडरमा विधायक नीरा यादव ने भी बीमार हुए बच्चे व महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, सदर अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को 24 घंटे तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

