सरहुल, रामनवमी में 100 से अधिक लोग नहीं हो पाएंगे शामिल
रांची। झारखंड में कोरोना काल के दो साल बाद सरहुल रामनवमी का जुलूस निकलेगा लेकिन इसमें 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।: आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने कुछ शर्तों के साथ जुलूस निकालने की छूट दी है. फिलहाल धार्मिक जुलूस को छोड़कर सभी तरह के जुलूस पर रोक बरकरार है. मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक जुलूस में अधिकतम 100 लोगों की क्षमता होगी. वहीं अगर किसी जगह पर जुलूस एकत्रित होता या जुलूस के स्वागत की व्यवस्था होती है तो वहां अधिकतम 1000 लोग ही जमा हो सकते हैं. धार्मिक जुलूस शाम 6 बजे के बाद समाप्त नहीं होगा. वहीं पहले से रिकॉर्ड किया गया संगीत या डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.धार्मिक जुलूस के सभी सदस्यों को अपने हाथों को साफ करना होगा और हर समय मुंह और नाक को पूरी तरह ढककर मास्क पहनना होगा. इन सभी शर्तों के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की सहमति से ही जुलूस निकाले जाएंगे.

