मॉनसून सत्रः वेल में घुसे बीजेपी विधायक, सुखाड़ पर बीजेपी विधायकों का हंगामा, सदन की कार्यवाही 12ः30 बजे तक के लिए स्थगित
रांची। झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सूखाड़ को लेकर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे। इसके बाद वे वेल में घुस गए। इस बीच स्पीकर ने कई बार उन्हें टोका। लेकिन बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। रिपोर्टर की टेबल को थपथपाकर बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दूसरी पाली में सुखाड़ पर चर्चा होगी इसलिए सदन को बाधित नहीं किया जाय. स्पीकर ने भी कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी यह तय हुआ है की आज दूसरी पाली में इस विषय पर चर्चा होगी. हंगामा होता देश स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12ः30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायकों ने कांग्रेस के तीनों विधायकों की बर्खास्गी की मांग की। साथ ही झारखंड को आकाल क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की। इस बीच सिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि सुखाड़ मामले में सरकार गंभीर है। वहीं बीजेपी विधायक नीरा यादव ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर पर टोकरी लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि पूरे राज्य में अकाल की स्थिति है और सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है. विरोध में नीरा यादव ने भाजपा विधायकों के बीच धुस्का बर्रा वितरित किया। वहीं बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और हेमंत सरकार की सहयोगी है। हेमंत सरकार के साथ मिलकर कांग्रेस के तीन विधायकों को फंसाया गया है। एमएलए प्रदीप यादव ने कहा भाजपा ने एक जन कल्याणकारी सरकार को डिस्टर्ब करने का काम किया है. यह लोकतंत्र के हत्यारे हैं. लोकतंत्र का गला घोंटा है.