मॉनसून सत्रः एक दिन पहले ही विधानसभा का मॉनसून सत्र समाप्त, विपक्ष के हंगामे के कारण सदन कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
रांचीः झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र में जनता के मुद्दे गौण हो गए। मॉनसून सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के हंगामे के कारण तय समय से एक दिन पहले ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए और जो बार-बार ऐसे सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया जा रहा था, ऐसे में सदन की गरिमा को बचाये रखने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सदन को स्थगित कर रहा हूं.
अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पारित
सदन में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित हुआ. इस पर विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति देने से पहले यह जांच कर लें कि वह अहर्ता को पूरा करता है या नहीं. अबतक झारखंड में 16 निजी विश्वविद्यालयों को खोलने की अनुमति विधानसभा से दी गयी है. लेकिन हाल यह है कि इनमें से कई निजी विवि ज्ञान की जगह डिग्री बांट रहे हैं. साफ कहा कि यह विवि शिक्षा बांटने के लिए है या पैसा वसूली के लिए. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है. बेंगलुरु, भोपाल सहित कई जगहों पर अजीम प्रेमजी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है.