मॉनसून सत्रः एक्शन में स्पीकर, बीजेपी के चार विधायकों को किया सस्पेंड
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर और सदन के अंदर हंगामा जारी रहा। हंगामे को देखते हुए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के चार विधायकों को चार अगस्त तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले विधायकों में रंधीर सिंह, ढुल्लू महतो, भानु प्रताप शाही और जे पी पटेल शामिल हैं। स्पीकर हंगामा कर रहे विधायकों से बार-बार सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह भी किया। सोमवार से लगातार हंगामा कर रहे विधायकों से सदन की गरिमा को बनाये रखने का आग्रह किया. स्पीकर ने कहा कि एक दल के लोग सारे सभी को डिस्टर्ब कर दे, यह कहीं से उचित नहीं है। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाह प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायकों ने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो और खान खनिज लूटनेवाली सरकार इस्तीफा दो के नारे भी लगाए। बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सीएम से लेकर उनके विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को लगातार ईडी के द्वारा समन किया जा रहा है। खनिज खदान के लिए लूट मची हुई है। अवैध बालू का उठाव जारी है।

