मॉनसून सत्रः एक्शन में सरयू राय, कहा : जवाब सही हुआ तो मैं कल सदन से इस्तीफा दे दूंगा
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के तीसरे दिन हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ। इसमें सरयू राय ने हरमू नदी का मामला उठाया। कहा कि हरमू नदी की स्थिति ऐसी है कि वहां कोई नाक तक नहीं दे सकता। सरकार के जवाब पर कहा कि सरकार ने जो जवाब दिया है वह सौ फीसी गलत है। अगर सरकार का जवाब सही निकला तो मौं कही सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने इस मामले के लिए विधानसभा की विशेष कमेटी बनाने की मांग की। कहा कि जिस पदाधिकारी ने यह जवाब तैयार किया है उसपर कार्रवाई हो. सदन को गुमराह किया गया है. वैसे पदाधिकारी को बर्खास्त किया जाय।

