20 जुलाई से नए संसद भवन में संसद का मॉनसून सत्र,समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकती हैसरकार

नई दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया-संसद का मानसून सत्र, 2023 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने लिखा कि 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं। खास बात यह है कि यह मॉनसून सत्र नए संसद भवन में चलेगा। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था।
यह माना जा रहा है कि मोदी सरकार इस सत्र में समान नागरिक संहिता (UCC) बिल पेश कर सकती है। UCC कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है। इसके अलावा मॉनसून सत्र में कई और बिल पारित होने की भी संभावना है। इनमें राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, दिवाला और दिवालियापन संहिता संशोधन बिल पेश हो सकते हैं।
इस बार भी मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा होने की आशंका है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश का जमकर विरोधी करेगी। कुछ विपक्षी दल इस मामले में आप का समर्थन कर सकते हैं। वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई है। इसके अलावा समान नागरिक संहिता पर भी हंगामा होने के पूरे आसार है।
UCC पर 3 जुलाई को बैठक
समान नागरिक संहिता को लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थायी समिति की 3 जुलाई को बैठक बुलाई गई है। इस मुद्दे पर विधि आयोग, कानूनी मामलों के विभाग और विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया है। विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर आम लोगों से सुझाव मांगने के मुद्दे पर इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *