झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 से, पांच कार्यदिवस होंगे, अधिसूचना जारी
रांचीः झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा। इसमें पांच कार्यदिवस होंगे। सत्र पांच अगस्त तक चलेगा। कैबिनेट कोऑर्डिनेशन डिपार्टमेंट ने इसका आदेश जारी कर दिया। मॉनसून सत्र में 30 और 31 जुलाई को बैठक नहीं होगी। एक अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में पेश किया जाएगा। दो अगस्त को तीन और पांच अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे । पांच अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य,गैर सरकारी संकल्प नियत किया जायेगा. इसके लिए सभी विधायकों से 21 जुलाई तक गैर सरकारी संकल्प की सूचना मांगी गई है। इस बार से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं रहेगा

