अमिताभ बच्चन के समधी से अरबों की ठगी में आरोपी को लेकर दिल्ली पुलिस दरभंगा पहुंची

दरभंगा : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के रिश्ते के समधी और एस्कार्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन अनिल नंदा से अरबों रुपये की ठगी के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार मुख्य आरोपी अवनीश चंद्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी दरभंगा निवासी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच अवनीश को लेकर उसके गांव पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह के साथ पुलिस की टीम बेहड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव पहुंची। टीम बेनीपुर सीओ के माध्यम से अवनीश के भूमि से जुड़े दस्तावेज की जांच करा रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम पता लगा रही है कि भूमि की कब-कब खरीद की गई है, इसमें कितने रुपये खर्च किए गए हैं और किन लोगों से जमीन खरीद की गई है। हालांकि, इस बारे में कोई अधिकारी कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रहे हैं।
बता दें कि अनिल नंदा से अवनीश ने अपने साथियों की मदद से फरवरी 2020 में अरबों रुपये की धोखाधड़ी की थी। शिकायत के बाद 10 महीने तक मामले की जांच हुई। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया। इस मामले में बीएसएफ के पूर्व रसोइया व राजस्थान निवासी ओमा राम को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक साथ अवनीश चंद्र झा सहित सीए माजिद अली और राधा कृष्ण को 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और निशानदेही पर अब भी टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी के तहत टीम अवनीश को लेकर पुलिस गांव पहुंची है। बता दें कि अनिल नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा के भाई हैं।
दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम सूत्रों की माने तो अनिल नंदा से अवनीश की मुलाकात दिल्ली जेल में 2016 में हुई। उस दौरान अनिल धोखाधड़ी तो अवनीश ठगी के आरोप में बंद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *