बिहार विधानसभा का मानसून सत्रः विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी, वेल में घुसे विपक्षी
पटनाढ बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामे की भेट चढ़ गई। सदन की कार्यवाही के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए यह कहा कि अब अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे कि विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे और वेल में घुस गए। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंद्रह महीने में पहली बार उन्हें सदन के संचालन का मौका मिला है। सदन को चलने दीजिए। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस बीच माले विधायक पोस्टर लेकर वेल में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद राजद विधायक भी वेल में घुस गए। नारेबाजी और हंगामा होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
विधान परिषद की कार्यवाही भी स्थगित
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही अग्निपथ स्कीम का विरोध शुरू हो गयाइस पर कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यहां अग्निपथ पर चर्चा होने से क्या होगा और जिन्होंने रेल की संपत्ति जलाई उन्हें क्या माला पहनाया जाएगा। इसके बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित राजद के सदस्य वेल में आ गए। अग्निपथ योजना को वापस लेने और गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग की । राजद के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की । इसके बाद सभापति ने सदन की स्थगित कर दी गई। इसके बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पार्टी के सदस्यों के साथ कार्यकारी सभापति के सामने वेल में धरना पर बैठ गई।

