मोकामा विधायक नीलम सिंह ने कहा-अनपढ़-गंवार समझ रहे हैं क्या ?
पटना : राजद के टिकट पर मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से जीत दर्ज करने वाली भाजपा की कुसुम देवी ने आज शपथ ली। दोनों नव निर्वाचित विधायकों को बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शपथ दिलाई। मोकामा विधायक व बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि हमको अनपढ़-गंवार समझते हैं क्या?
शपथ लेने के बाद मोकामा से राजद विधायक नीलम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मोकामा की जनता की जो भी समस्या होगी, उसे सदन में उठाएंगे। साथ ही जनता की जो परेशानी सदन में रखने लायक होगी, उसे प्राथमिकता से रखेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा का शपथ में क्या पढ़ा, तो नीलम देवी ने कहा कि जो लिखा हुआ था वो पढ़ा। साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा कि आप मुझको अनपढ़-गंवार समझ रहे हैं क्या?
जनता की जीत : कुसुम देवी
वहीं, गोपालगंज उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा की कुसुम देवी ने भी आज शपथ ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये जीत जनता की है। विकास की बदौलत हमलोगों की जीत हुई है। कुसुम देवी ने कहा कि मेरे पिता विकास का काम जो अधूरा छोड़कर गए हैं। उसे पूरा करूंगी।