करियातपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए आज करेंगे नामांकन मोदी कुमार
हजारीबाग इचाक प्रखंड के करियातपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मोदी कुमार आज सैकड़ों समर्थकों के साथ इचाक अंचल कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरेंगे उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों के सहयोग से यह चुनाव लड़ने का मौका मिला है जिसका शुभारंभ आज से करेंगे प्रथम बैंड बाजा के साथ गांव में भरमन करते हुए समर्थकों के साथ इचाक अंचल कार्यालय जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद पंचायत का विकास करवाना एवं मॉडल स्कूल बनाना स्वास्थ्य की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा पिछले कई सालों से पंचायत वासियों का सेवा एवं सहयोग करते हुए आ रहे हैं पिछले चुनाव में कुछ फोटो से पराजित हुए थे पर हौसला का बुलंद करते हुए इस वर्ष भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इसमें पूरे गांव और पंचायत वासी का समर्थन भरपूर मिल रहा है उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत का विकास करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा भ्रष्टाचार पर आवाज उठाना एवं गरीब गुरबा परिवार को जाति बाद से हटकर गांव के सहयोग करना है

