केंद्र में मोदी 3.0 की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी :कालीचरण मुंडा

खूंटी :खूंटी लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। गठबंधन के अंदर अंतर्कलह से सरकार गिर जायेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी की बड़ी हार हुई है। जनता ने नकारने का काम किया है। पीएम मोदी ने जोड़ तोड़ कर सरकार बनाया है। जोड़ तोड़ की सरकार की उम्र अधिक दिनों तक नहीं होती है। वहीं खूंटी के संदर्भ में कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का रोड मैप तैयार है। यहां पर विकास की गाथा लिखी जाएगी। खूंटी को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। बाईपास निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही जिलेमे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करना है। यहां पर उच्च स्थानों को लाया जाएगा। यहां के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि खूंटी की जनता ने जो विश्वास मुझपर किया है उसपर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। सांसद ने कहा कि सोमवार को मैं दिल्ली जा रहा हूं,लोकसभा में सांसद पद की शपथ लूंगा। उसके बाद चलते सत्र में खूंटी की समस्याओं को सदन में उठाने का काम करूंगा। एमपी फंड से होने वाले विकास योजनाओं को शत प्रतिशत लाने का काम करूंगा। इसके अलावा सरना धर्म को कोड़,पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने सहित कई मांगों को सदन में उठाऊंगा। यहां के आदिवासी मूलवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। खूंटी लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कैसे हो इसके लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा डिग्री कॉलेज में गरीब आदिवासी मूलवासी बच्चों का इंटर में नामांकन नहीं हो रहा है,यह गंभीर विषय है। मैं जैक बोर्ड के अध्यक्ष से बात करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *