इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारी से झपट्टा मार कर मोबाइल की छिनतई
फारबिसगंज
फारबिसगंज के बियाडा स्थित एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के लैब सहायक कैंडिक कुमार से बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई कर ली।इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारी कैंडिक कुमार हॉस्टल के कैंटीन में खाना खाने जा रहा था कि इसी क्रम में तेज बाइक चलाते हुए बाइक सवार हाथ मे रखे मोबाइल को छीनकर भाग खड़ा हुआ।पीछा करने के बावजूद बाइक सवार भागने में कामयाब रहा ।मामले में पीड़ित कैंडिक कुमार ने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

