छठी विधानसभा सत्र के प्रथम दिन सदन के अंदर विधायकों को शपथ दिलाई गई..
रांची: झारखंड की छठी विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया। विधानसभा में निर्वाचित सभी विधायकों ने विधानसभा सदन के शपथ ग्रहण किया। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई।
वहीं सदन के अंदर प्रवेश करने से पहले कई विधायकों ने सदन के चौखट पर दंडवत प्रणाम किया और प्रवेश किया। डुमरी से निर्वाचित विधायक जयराम सबसे पहले पहुंचे। उन्होंने दंडवत प्रणाम किया और सदन के अंदर प्रवेश किया। इसके अलावा जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी विधायक पूर्णिमा दास,रामगढ़ से ममता देवी सहित कई विधायकों ने दंडवत प्रणाम करने के बाद सदन के अंदर प्रवेश किया।
सदन के अंदर जाने से पहले कई विधायक और मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्रियों ने कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन पर विश्वास कर प्रचंड बहुमत दिया है। जनता के उम्मीदों पर यह सरकार खरा उतरेगी। साथ ही जनता से किए वादे को पूरा करेगी। वहीं विपक्ष के विधायकों ने कहा सत्ता पक्ष के विधायकों ने चुनाव में जो जनता से वादे किए हैं उसे हर हाल में पूरा कराना है। इसमें थोड़ी भी कोताही बरती गई तो हमलोग सभी एनडीए के विधायक सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने से पीछे नहीं रहेंगे। इस बार सर्वाधिक 12 महिलाएं भी विधानसभा में होंगी। इनमें पांच पहली बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंच रही हैं। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगवार को नए विधानसभाध्यक्ष का चुनाव होगा। इस बार भी रबींद्रनाथ महतो का विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
इसी दिन हेमंत सोरेन की सरकार विश्वासमत हासिल करेगी। 11 दिसंबर को ही विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा। अंतिम दिन 12 दिसंबर को पहली पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा तथा इस पर चर्चा होगी। दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा।