विधायक समरीलाल ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
रांची: 65 वें शहीद सप्ताह का समापन रविवार को स्थानीय शहीद स्थल पर चौक पर आयोजित किया गया। भाजपा विधायक समरीलाल ने शहीद तेलंगा खड़िया और वीर कुंवर सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा रांची शहर को दिया गया अमूल्य उपहार है। शहीदों की कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति की पत्रिका कीर्ति स्तंभ के चौथे अंक का लोकार्पण किया गया। विधायक ने पत्रिका के लोकार्पण पर कहा कि यह काम तो राज्य सरकार को करनी चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं अपने पूर्वजों की कुर्बानियों को जान सके। सभा के प्रारंभ में शहीद स्मारक समिति के सचिव रामप्रवेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शहीद स्मारक के इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पत्रिका की प्रतियां स्कूलों में वितरित की जाएगी।
शहीद सप्ताह के समापन समारोह में डॉक्टर हरविंदर सिंह,शिवशंकर आजाद,राजेश कुमार,आलोक कुमार दूबे सहित कई अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किया।

