विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार बंदरलोरिया गांव पहुंचे,पीड़ित परिजनों से की मुलाकात,सहायता राशि दी
लातेहार: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता मंत्री सह लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम के विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार बुधवार की सुबह हेरहंज प्रखंड अंतर्गत बंदरलोरिया गांव पहुंचे। यहां पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया। साथ ही परिजनों को दाह संस्कार हेतु 10-10 हज़ार निजी सहायता राशि दी। जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा राशि दिलवाने का भरोसा दिया।
गौरतलब है कि यहां पर बीते मंगलवार की शाम सुखा पेड़ गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया था। साथ ही वाहन उपलब्ध करा कर तीनों शवों को उनके घर भेजवाया। इस मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष गंझू ,बिगन उरांव,उपेन्द्र यादव ,विशाल कुमार ,इलियास अंसारी ,शिबू उरांव ,चंदन कुमार ,फुलवा गंझू जी,मोहन राम ,सोनू उपस्थित थे।

