विधायक राजेश कच्छप ने कोर्ट फीस में बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने की मांग विधानसभा में उठाया
रांची: विधानसभा बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को
खिजरी विधायक खिजरी राजेश कच्छप ने अल्प सूचित प्रश्न के तहत कोर्ट फीस में बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने की मांग उठाया। सम्बंधित प्रश्न पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है और सरकार इसे संसोधित कर बहुत जल्द राजभवन भेजेगी। विधायक ने सदन का ध्यान इस ओर खींचा की यह राज्य बहुत ही स्पेसिफिक कानून से बंधी है और ब्रिटिश काल से ही यहां की आदिवासी-मूलवासी समुदाय की भूमि पर हमले, कब्ज़ा ग़ैरकानूनी दस्तावेज बनाकर किया जा रहा है। राज्य में भूमि रक्षा के कानूनों का उल्लंघन से परेशान पीड़ित कोर्ट जा रहे है रिलीफ के लिए। लिहाज़ा फीस की इस कदर बढ़ोत्तरी कदापि उचित नहीं है। उपायुक्त जो मां-बाप की भूमिका में होते हैं,वे भी फेल हो चुके है। इसपर सरकार ने कहा कि जनता के हित मे कदम उठाए जाएंगे।