सरहुल मिलन समारोह में विधायक राजेश कच्छप हुए शामिल
रांची: नामकुम प्रखंड के ग्राम उलीडीह महुआ बगान में हातु सोतो संगोम समिति के द्वारा सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न नाच दलों ने पना आदिवासी संस्कृति काला प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हम सभी को झारखंड की संस्कृति को बचाए रखना है। अपनी संस्कृति को बचायेगे तब हम झारखण्ड को बचा पायेंगे।
विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रीता होरो, जिप सदस्य विपिन टोप्पो, मुखिया श्रीमती सरस्वती देवी रामपुर पंचायत, मुखिया नन्हे कच्छप हाहाप पंचायत , मुखिया विवेक मुंडा हुवांगहातु पंचायत, मुखिया कार्मेला कच्छप खिजरी पंचायत,समिति के अध्यक्ष मदन टुटी, उपाध्यक्ष सुनुराम मुंडा, ग्राम प्रधान संदीप संडिल, मुख्य संरक्षक सिलास टुटी, प्रदीप तिर्की,सोमरा मुंडा, एतवा संडिल, विकास मुंडा उत्तम गोप, रमेश मुंडा, एवं अन्य जनप्रतिनिधि, और सरना पुजारी पाहन , सामाजिक बुध्दिजीवि लोगों की उपस्थिति हुए।

