नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक राजेश कच्छप ने किया सम्मानित 
रांची : नामकुम प्रखण्ड में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों पर गाँव की विकास की जिम्मेवारी है.अपनी नई जिम्मेवारी का ईमानदारी से पालन करना होगा. साथ ही गांव में विकास के लिए दिन-रात काम करना होगा. विधायक ने कहा कि जबतक गांव का विकास नहीं होगा तबतक राज्य का विकास नहीं हो सकता है. हमलोगों को मिलकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना होगा. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा, बिपिन टोप्पो, रीता सोरों, पूर्व प्रमुख रीता रंजनी कुजूर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल, अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति, अशोक कुमार मिश्र, मानो कच्छप, अशफाक आलम, रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, कुटियातु मुखिया निशा उरांव,आरा मुखिया नीता कच्छप, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी,खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप,लालखटंगा मुखिया पुष्पा तिर्की,
हाहाप से नाने कच्छप,टाटी पश्चिमी मुखिया सुनीता देवी,सिल्वे मुखिया नूतन पहान,महिलोंग मुखिया संदीप तिर्की,बड़ाम मुखिया कृष्णा लोहरा,हरदाग मुखिया नीलमणि तिर्की,सिठियो मुखिया विनिता कच्छप, डूंगरी मुखिया जीता कच्छप,राजाउलातु मुखिया रंजीत लकड़ा,लाली मुखिया जीरेन तोपनो,सोदाग मुखिया पतरस तिर्की,हुडवा मुखिया शिवचरण कच्छप, बंधुवा मुखिया आरती देवी,हुआंगहातु मुखिया विवेक मुंडा ,बरगावां उपमुखिया सुबोध सिंह टनटन, अशोक मिश्रा, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, खिजरी उपमुखिया सुजीत सिन्हा, कल्याण होरो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।